Panipat News राजीव परुथी ने होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को सिखाए सफलता के गुर 

0
94
पानीपत। पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट में जाकर वहां ट्रेनिंग ले रहे सभी विद्यार्थियों को मोटिवेशनल ट्रेनिंग पर लेक्चर दिया। इस मौके पर होटल प्रबंधन संस्थान के कार्यकारी प्राचार्य चंदन वशिष्ठ ने राजीव परुथी का धन्यवाद किया। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने सभी विद्यार्थियों को हॉस्पिटैलिटी का मतलब ढंग से समझाया एवं अंग्रेजी भाषा के महत्व को बताते हुए सभी विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा पर ध्यान देने को कहा एवं अपने अंदर जोश एवं जुनून के साथ कार्य करने को कहा। राजीव ने कहा जीवन में सब कुछ संभव है ,यदि आप सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हैं। इस मौके पर कार्यकारी प्राचार्य चंदन वशिष्ठ ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों को समाज में चल रहे नए तौर तरीकों का पता चलता है।

प्राचार्य चंदन वशिष्ठ ने राजीव परुथी का तहे दिल से धन्यवाद किया एवं भविष्य में जुड़े रहने की अपील की। सभी स्टाफ एवं टीचर्स ने भी इस लेक्चर का लाभ उठाया। राजीव के अनुसार होटल में कार्य करने के लिए अंग्रेजी भाषा का होना बहुत जरूरी है। इस इंडस्ट्री में भविष्य में देश-विदेश में बहुत आसानी से नौकरी मिल जाती है। यदि आपके पास अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अच्छा है एवं आपका बोलचाल का व्यवहार अच्छा है तो आपको कामयाबी पाने से कोई नहीं रोक सकता। सभी बच्चों ने इस लेक्चर के माध्यम से अपने अंदर काफी बदलाव महसूस किया। बोलचाल के तौर तरीके एवं अंग्रेजी भाषा का सही तरीका उच्चारण के तौर तरीके राजीव परुथी ने बच्चों को बताएं। इस अवसर पर आशीष सिक्का, नोबेल कौशिक, नीलम रानी, रतिका का रजत गुप्ता लवकेश अन्य मौजूद रहे।