राजन कंवर ने नेशनल फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड एनएफएल के निदेशक का कार्यभार संभाला
Panipat News/Rajan Kanwar takes over as Director of National Fertilizers Limited NFL
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राजन कंवर ने शनिवार को नेशनल फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड (एनएफएल) के निदेशक (तकनीकी) का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व, वे कंपनी के कॉरपोरेट कार्यालय, नोएडा में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में सेवारत थे। कंवर एनएफएल से 33 वर्ष से अधिक समय से जुड़े हुए हैं और उन्हें उर्वरक संयंत्रों के परियोजना प्रबंधन, प्रचालन तथा रखरखाव का व्यापक अनुभव प्राप्त है।
उर्वरक उद्योग में हाइड्रोजन संयंत्रों की कमीशनिंग का गहन अनुभव
कंवर ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ-साथ, प्रचालनों में विशेषज्ञता सहित बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर (एमबीए) डिग्री भी प्राप्त की है। कंवर ने एनएफएल की विजयपुर इकाई के इकाई प्रमुख के रूप में भी कार्य किया। उन्हें एनएफएल नंगल यूनिट में अमोनिया फीड स्टॉक चेंज ओवर प्रोजेक्ट (एएफसीपी), एनएफएल नंगल, पानीपत, बठिंडा इकाइयों एवं विजयपुर इकाई के ईएसपी-II में ऊर्जा बचत परियोजनाओं की अवधारणा से निर्माण तक का श्रेय प्राप्त है। उनको भारतीय रिफाइनरियों और उर्वरक उद्योग में हाइड्रोजन संयंत्रों की कमीशनिंग का गहन अनुभव है।