पानीपत की सड़कों पर पानी – पानी – एक घंटे की बरसात ने जल निकासी व्यवस्था की खोल दी पोल
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। मानसून को पानीपत पहुंचने में थोड़ी देरी भल हुई हो, लेकिन सोमवार को लगातार एक घंटे तक हुई बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं सड़के जलमग्न हो गई, जिसकी वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। मौसम विभाग के अनुसार पानीपत में 40 एमएम, समालखा में 28 एमएम, इसराना में 60 एमएम, बापौली में 07 एमएम मतलौडा में 90 एमएम बरसात हुई।
यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिसकर्मियों को भी पानी में उतरना पड़ा
पानीपत में सोमवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे जमकर बरसात हुई। लगभग एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से शहर जलमग्न हो गया। जीटी रोड से गुजर रहे वाहन चालकों को जलभराव से होकर गुजरना पड़ा। इस दौरान कार और दोपहिया वाहन जलभराव में बंद भी हुए। वाहनों को धक्का लगाकर बाहर निकालना पड़ा। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिसकर्मियों को भी पानी में उतरना पड़ा। एसपी शशांक कुमार सावन और ट्रैफिक डीएसपी संदीप कुमार भी यातायात की जानकारी लेते रहे।
पानी निकासी के दावे फेल
बरसत रोड के पास, एसडी कालेज के सामने, अनाज मंडी कट, खादी आश्रम के पास सबसे अधिक जलभराव दिखा। वहीं पानी निकासी के दावे फेल होते नजर आए। जीटी रोड सहित शहर के अन्य स्थानों पर बरसात के मौसम में वर्षों से जलभराव होता रहा है। जिला प्रशासन और नगर निगम हर साल बड़े-बड़े दावे करता है। 30-40 एमएम बारिश में ये दावे धुल जाते हैं। सीवर-नालों की ठीक से सफाई न होने के कारण भी ये हालत बनते रहे हैं।