24 नवंबर को अम्बाला मोहड़ा मंडी से किसानों का रेल रोको आंदोलन होगा शुरू 

0
199
Panipat News/Rail roko agitation of farmers will start from Ambala Mohda Mandi on November 24
Panipat News/Rail roko agitation of farmers will start from Ambala Mohda Mandi on November 24
  • सरकार की वादा खिलाफ़ी के विरोध में किसान फिर से करेंगे आंदोलन: सुधीर जाखड़
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) पानीपत की एक बैठक का आयोजन किसान भवन, पानीपत में हुआ, जिसमें पानीपत के किसानों ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने की और विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाकियू प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह मथाना पहुँचे। इसमें सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी को लेकर और आंदोलन के 2 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन मोहड़ा मंडी में करने का फैसला लिया गया और उसके साथ ही जो केंद्र सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है, उसको लेकर रेल रोको आंदोलन को लेकर सरकार को चेतावनी दी।

इसमें ये थी मांग

लखीमपुर खीरी हत्याकांड में मंत्री का बचाव करना और निर्दोष किसानों पर मुकदमे दर्ज करना। आंदोलन के दौरान किसानों पर रेलवे के मुकदमे वापसी में केंद्र सरकार की वादाखिलाफी किसान करजा मुक्ति की मांग दे शामलात मुश्तरका खाते की जमीन से किसानों को बेदखल किया जा रहा है उनका मालिकाना हक किसानों को दिया जाए।

किसान अम्बाला पहुंचकर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाकियू  ज़िलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने कहा कि केस वापस नहीं होने के चलते हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन ने फिर से किसान आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। भाकियू के ज़िलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि किसान आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ पर 24 नवंबर को अंबाला में रेल रोककर इसकी शुरुआत की जाएगी। अंबाला के मोहड़ा की अनाज मंडी में पानीपत ज़िलें से हजारों की संख्या में किसान अम्बाला पहुंचकर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।

किसानों के मुआवजे समेत अन्य मांगों को दोहराया जाएगा

सुधीर जाखड़ कहा कि 24 नवंबर को मोहड़ा की अनाज मंडी से ही दो साल पहले आंदोलन शुरू हुआ था। इस दिन किसान मसीहा सर छोटू राम की जयंती है और यहां पर किसानों को किसान आंदोलन का महत्व बताया जाएगा। इसके आलावा, किसानों के मुआवजे समेत अन्य मांगों को दोहराया जाएगा। वहीं, कार्यकारी जिला प्रधान राम सिंह कुंडू ने कहा कि हरियाणा सरकार से हुई मुख्यमंत्री से समझौता वार्ता में भी सभी केस वापस लेने की बात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानी थी। इनमें पुराने केस वापस लेने व आंदोलन के सहायक लोगों को किसी भी प्रकार से पीड़ित न करने का वादा किया था, लेकिन आज भी कई किसानों के असलहा लाइसेंस व पासपोर्ट रोके हैं। इसी प्रकार 30 मुकदमें पहले से आंदोलनों के लंबित है जोकि सरकार को पहले से लिखित में भेजे जा चुके है, इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
ये रहे मौजूद
बैठक मे जिला उपप्रधान राजेंद्र दहिया, जिला संगठन सचिव रामबीर झट्टीपुर, कानूनी सेल के ज़िलाध्यक्ष संदीप धर्मगढ़, इसराना ब्लॉक प्रधान राजरूप फ़ौजी, युवा जिला उपाध्यक्ष नदीम ग़ुज्जर, युवा जिला महासचिव मोहित बिहोली, आनंद परढाना, सतेन्द्र मच्छरौली, नरेन्द्र राजाखेड़ी, ज़िले सिंह जागलान, रणबीर फ़ौजी, ने हिस्सा लिया।