आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। जिला उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के कार्यालयों में एक साथ छापे मारे गए। प्रात: ड्यूटी के निर्धारित समय 9 बजे एक साथ ही सिविल अस्पताल में एडीसी वीना हुड्डा, लघु सचिवालय में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों तथा उपायुक्त कार्यालय की सभी ब्रांचों में एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, टाउन प्लानिंग व एचएसवीपी के कार्यालय में एमडी शुगर मिल नवदीप नैन ने चैकिंग की। इस दौरान कार्यालय में समय पर न पहुंचने वाले कर्मचारियों को सख्त हिदायतें दी गईं। सभी अधिकारियों ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान विभागों से सम्बंधित कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी कर्मचारी यदि कार्यालय में देरी से पहुंचेगा तो न सिर्फ वेतन काटा जाएगा, बल्कि विभागीय कार्यवाही भी होगी।
देरी से आने वाले कर्मचारियों के नाम नोट किए
निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों ने देरी से आने वाले कर्मचारियों के नाम नोट किए। अधिकारियों ने सभी विभागों के सम्बंधित कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक कर्मचारी कार्यालय में प्रतिदिन फार्मल ड्रेसअप व गले में आईकार्ड लगाकर आएगा। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को अनुशासन का पाठ भी पढाया। सभी अधिकारियों ने सम्बंधित कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में समय पर आकर आमजन के कार्य को प्राथमिकता से करें।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल