पानीपत। त्योहारों में मिलावट का सामान बेचकर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होने से रोकने को लेकर स्थानीय प्रशासन छापेमारी और सैंपल की कारवाई करता है। इसी के अंतर्गत शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री फ्लाईंग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रदूषण विभाग की संयुक्त टीम के साथ समालखा के भापरा रोड बाल्मिकी बस्ती गली न. 3 स्थित एक मिठाई के गोदाम पर छापा मारा।
नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी
इस दौरान सीएम फ्लाईंग से उप निरीक्षक शेर सिह, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. सन्दीप चौधरी, जेई बिजली विभाग राजिन्द्र कुमार जेई, एईई प्रदूषण विभाग अजय अहलावत की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान मिष्ठान गोदाम के मालिक द्वारा एफएसएसएआई का लाईसैंस, वहां लगे बॉयलर का लाईसेंस नहीं मिल सका। इसके साथ ही वहां से रसगुला, गुलाब जामुन, मावा, पनीर और सूची के सैंपल लिए गए। सैंपल रिपोर्ट आने तथा नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।