खाद्य, प्रदूषण, बिजली विभाग ने एक साथ मारा मिष्ठान गोदाम पर छापा

0
238
Panipat News/raid on sweets warehouse
Panipat News/raid on sweets warehouse
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। त्योहारों में मिलावट का सामान बेचकर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होने से रोकने को लेकर स्थानीय प्रशासन छापेमारी और सैंपल की कारवाई करता है। इसी के अंतर्गत शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री फ्लाईंग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी, प्रदूषण विभाग की संयुक्त टीम के साथ समालखा के भापरा रोड बाल्मिकी बस्ती गली न. 3  स्थित एक मिठाई के गोदाम पर छापा मारा।

नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी

इस दौरान सीएम फ्लाईंग से उप निरीक्षक शेर सिह, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. सन्दीप चौधरी, जेई बिजली विभाग राजिन्द्र कुमार जेई, एईई प्रदूषण विभाग अजय अहलावत की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान मिष्ठान गोदाम के मालिक द्वारा एफएसएसएआई का लाईसैंस, वहां लगे बॉयलर का लाईसेंस नहीं मिल सका। इसके साथ ही वहां से रसगुला, गुलाब जामुन, मावा, पनीर और सूची के सैंपल लिए गए। सैंपल रिपोर्ट आने तथा नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

ये भी पढ़ें : डीसी ने किया पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook