Panipat News आर्य कॉलेज के राहुल ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल

0
141
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज पानीपत के राहुल ने राज्य स्तरीय जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। आज विजेता खिलाडी राहुल का कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर मिठाई खिलाकर स्वागत किया व खिलाडी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर, सुनील पहल व अनूप गुलिया को बधाई दी।
आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी ना केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेल-कूद के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का लौहा मनवा रहे हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के तुगलकाबाद के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 25 मीटर जूनियर मेन राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 30 जुलाई तक कराया गया। जिसमें आर्य कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मेडल जीतकर पानीपत जिले के साथ-साथ अपने प्रदेश हरियाणा का भी नाम रोशन किया। इस अवसर पर कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।