आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत शहरी विधानसभा में मध्य प्रदेश के सह प्रभारी राहुल जोगी पहुंचे। इस दौरान पानीपत शहरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल ने अपने कार्यालय में पहुंचने पर राहुल जोगी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। संजय अग्रवाल ने बताया कि आज पानीपत शहर विधानसभा में राहुल गांधी के निर्देशानुसार हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश के प्रभारी राहुल जोगी के दर्जनों कार्यक्रम रहे। जहां सह प्रभारी राहुल जोगी द्वारा राहुल गांधी जी के विचारों को जनता तक पहुंचाने का काम किया गया। वहीं सारे कार्यक्रम खत्म करके मध्यप्रदेश के सह प्रभारी राहुल जोगी पानीपत शहरी विधानसभा के कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे।
बीजेपी की गलत नीतियों के कारण आज हर वर्ग तकलीफ झेल रहा है
राहुल जोगी ने बताया कि जब भी वो पानीपत पहुंचते हैं तो यहां के साथियों द्वारा इतना प्यार दिया जाता है, जिसका वह सदैव ही ऋणी रहेगा। राहुल जोगी ने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों के कारण आज हर वर्ग तकलीफ झेल रहा है, परंतु 2024 के आने वाले चुनाव में पूर्ण रूप से कांग्रेस पार्टी की जीत होने जा रही है। कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से आज पानीपत शहरी विधानसभा के अंदर दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, ऐसे में जब भी हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी। गरीब लोगों के लिए दिन रात उनकी सेवा में तैयार खड़ी रहेगी।
यह भी पढ़ें : कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने काली पट्टी बांधकर किया रोष प्रकट
यह भी पढ़ें : फायरिंग मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार