आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा भव्य तरीके से राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोकसभा सांसद संजय भाटिया,राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, शहरी विधायक प्रमोद विज व महापौर अवनीत कौर ने सांकेतिक रूप से तिरंगा झंडा फहरा कर तिरंगा यात्रा को रवाना किया।
तिरंगा झंडा लगाकर अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं
इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश भर में हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है। उन्होंने सब युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हम सब ने अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाना है और इस के लिए दूसरे लोगों को भी प्रेरित करना है। सांसद कृष्ण लाल पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान कि शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम सब दिपावली पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं उसी प्रकार यह अभियान भी देश भर में राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि आप सब इस अभियान के अंतर्गत अपने घर संस्थान पर तिरंगा झंडा लगाकर अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं।
प्रधानमंत्री ने पूरे राष्ट्र में देश भक्ति की एक नई चेतना जगाने का काम किया
ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में सिरमौर के रूप में बनकर उभरा हैं। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने पूरे राष्ट्र में देश भक्ति की एक नई चेतना जगाने का काम किया है। शहरी विधायक प्रमोद विज ने अपना संबोधन भारत माता की जय के नारे से शुरू किया। जिस कारण पूरा परिसर भारत माता के जयघोष से गूंज उठा। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आज हर युवा यहाँ से एक संकल्प लेकर जाए कि सब अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाएंगे और इस के लिए दूसरे लोगों को भी प्रेरित करेंगे।
डीसी सुशील सारवान ने बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा में भाग लेकर जोश का संचार किया
डीसी सुशील सारवान ने बच्चों और साइकिल क्लब के सदस्यों के साथ इस तिरंगा यात्रा में भाग लेकर उनमें जोश का संचार किया और उन्होंने भारत माता की जयघोष के साथ बच्चों में वंदे मातरम से देश प्रेम की भावना भरी। इस अवसर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष सुरेश काला, एसडीएम वीरेन्द्र ढुल सीटीएम राजेश सोनी, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद रविन्द्र मलिक जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों सहित जिला के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना