Panipat News अंसल सुशांत सिटी में राधे कृष्णा परिवार ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व 

0
186
Radhe Krishna family celebrated Janmashtami festival with pomp
पानीपत। शहर की अंसल सुशांत सिटी में राधे कृष्णा परिवार द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार रविवार को पूर्व संध्या पर धूमधाम से मनाया गया। बच्चे राधा और कृष्ण की वेशभूषा में सज- धजकर राधे कृष्णा परिवार के प्रोग्राम में पहुंचे। कृष्ण और राधा के बाल रूप में बच्चे अत्यंत आकर्षक और मनमोहक नजर आ रहे थे। इस अवसर पर बच्चों ने जहां शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं श्रीकृष्ण भगवान की झांकियां भी सजाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा प्रदेश के सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा के बड़े भाई हरपाल ढांडा ने राधे कृष्णा परिवार के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर कृष्ण-राधा बने नन्हे- मुन्हे बच्चों ने शानदार नृत्य व झांकियां प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
राधे कृष्णा परिवार के सदस्य ने बताया कि लगातार सातवीं बार अंसल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। हमारी टीम की ओर से लगातार धार्मिक कार्यक्रम यहां आयोजित किए जाते हैं। और युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए धार्मिक कामों के लिए प्रेरित करते हैं इस अवसर पर गौरव माहना, सचिन निझावन, कुणाल कपूर, पवन चावला, कपिल टुटेजा, अशोक वासन, रमणीक, मनीष नागपाल, सतीश जुनेजा, सतीश नंदा, नमन, विमल, लेखराज, रवि मखीजा पूजा निजवाहन, मंजू अरोड़ा, शिवानी माहना, रोजी कपूर, भावना झांब समस्त राधा कृष्णा परिवार मौजूद रहा।