आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। भिवानी बोर्ड का दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें राधा कृष्ण हाई स्कूल 8 मरला पानीपत के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा प्राचार्य वीरेंद्र तोमर ने बताया स्कूल में आंचल सुपुत्री कमलेश ने 484 अंकों के साथ प्रथम स्थान, खुशी पुत्री प्रदीप कुमार ने 481 अंकों के साथ दूसरे स्थान व परमजीत पुत्र रोहताश ने 474 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की
इसके अतिरिक्त अंशु 462, वंश लडवाल 461 मनप्रीत 459, लकी 458, कोमल 457, शिवानी 450, शिवम व निखिल ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल में 34 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक प्रकाशी देवी व स्कूल प्रिंसिपल वीरेंद्र तोमर ने सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल