Rabi Crop Purchase Campaign 2023 : 12 खरीद केन्द्रों व मण्डियों में 183553.23 मीट्रिक टन गेहूं की आवक

0
474
Panipat News/Rabi Crop Purchase Campaign 2023
Panipat News/Rabi Crop Purchase Campaign 2023

Aaj Samaj (आज समाज), Rabi Crop Purchase Campaign 2023 पानीपत : रबी फसल खरीद अभियान 2023 के तहत जिला की विभिन्न मण्डियों में गेहूं की आवक दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब तक जिला में स्थापित किए गए 12 खरीद केन्द्रों व मण्डियों में 183553.23 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है तथा विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा 166203 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। डीएफएससी द्वारा 3245 मीट्रिक टन गेहूं, हैफेड द्वारा 14433 मीट्रिक टन गेहूं, एचडब्ल्यूसी द्वारा 31547 मीट्रिक टन गेहूं, एफसीआई द्वारा 4060 का उठान किया जा चुका है। सरकार की ओर से इस सीजन के लिए गेहूं की खरीद निर्धारित मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल पर की जा रही है।

 

गेहूं के उठान के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए

डीएफएससी आदित्य कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस रविवार सांय इस कुल आवक में से अहर में 4878 मीट्रिक टन गेहूं, बबैल केन्द्र पर 2709 मीट्रिक टन, बाबरपुर खरीद केंद्र पर 13155 मीट्रिक टन, बापौली खरीद केंद्र पर 17202 मीट्रिक टन, छिछड़ाना केन्द्र पर 4999 मीट्रिक टन, इसराना खरीद केंद्र पर 19508 मीट्रिक टन, मडलौडा खरीद केंद्र पर 42492 मीट्रिक टन, नौल्था खरीद केंद्र पर 1004 मीट्रिक टन, पानीपत खरीद केंद्र पर 20598 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। इसी प्रकार समालखा मंडी में 56812 मीट्रिक टन गेहूं, सनौली में 4715 मीट्रिक टन, उरलाना में 1495 मीट्रिक टन की आवक हुई है और सम्बंधित खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं की नियमित रूप से खरीददारी की गई है। आदित्य कौशिक ने बताया कि गेहूं की खरीद सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी अनाज मंडियों व खरीद केन्द्रों पर नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को मंडियों से गेहूं के उठान के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Aapke Dwar: पदयात्रा के जरिये हरियाणा में अपनी खोई विरासत फिर हासिल करने की तैयारी में इनेलो

यह भी पढ़ें : Amritpal Wife Kirandeep: अमृतपाल की पत्नी किरणदीप को पुलिस ने लंदन जाने से रोका

यह भी पढ़ें : Pop Singer Pamela Chopra: यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 85 वर्ष की उम्र में निधन

Connect With Us: Twitter Facebook