कौटिल्य इकोनॉमिक एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इकोनॉमिक्स विभाग की कौटिल्य इकोनोमी एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमें 5 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में इकोनॉमी व सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उन्होंने इकोनॉमिक्स विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सतवीर सिंह और सभी स्टाफ को बधाई दी।
प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहना चाहिए
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि हमारे विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। समय-समय पर विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहना चाहिए। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान टीम ए से तान्या एम.ए (तृतीया वर्ष), रीया एमए(प्रथम), कुश गर्ग बीए ऑनर्स (द्वितीय वर्ष), आदित्य बीए ऑनर्स (तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थान पर ईशा एमए (प्रथम), नेनशी एमए (प्रथम), कुनाल एमए (प्रथम), आकांक्षा बीए ऑनर्स (तृतीय वर्ष), तृतीय स्थान पर शिवानी एमए (तृतीया वर्ष), डोली एमए (प्रथम), विजय बीए (द्वितीय वर्ष), लिना बीए ऑनर्स (द्वितीय वर्ष) ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉमर्स विभाग के प्रो. सतवीर सिंह, डॉ. रमेश सिंगला, डॉ.रजनी शर्मा, अंजू मलिक, करिशमा डिगड़ा, रितू व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।