Panipat News/Quiz competition organized in IB College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी महाविद्यालय पानीपत में हिंदी विभाग के तत्वावधान में बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें छवि ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय व हर्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वागीं विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की भावना को विकसित किया जा सकता है। विभागाध्यक्षा डॉ. शशि प्रभा ने कहा कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के द्वारा विद्यार्थी किसी विषय की व्यापक और विशिष्ट समझ हासिल करने में सक्षम हो जाते हैं। इससे विद्यार्थियों के ज्ञान, क्षमता व कौशल में वृद्धि होती है। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. शशि प्रभा व डॉ. सुनीता ढांडा द्वारा वहन की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रो. रितु द्वारा किया गया।