आईबी कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

0
203
Panipat News/Quiz competition organized in IB College
Panipat News/Quiz competition organized in IB College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में प्रो. सुमन मलिक द्वारा बीए फाइनल वर्ष की कक्षा में विलियम शेक्सपियर के प्ले “द मर्चेंट ऑफ वेनिस” पर क्विज कंपटीशन करवाया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस तरह की शिक्षण गतिविधियां बच्चों में नई-नई कुशलताओं का सृजन करती है। बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी कलाओं का भी विकास करना चाहिए। इस प्रकार की क्रियाएं बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण करती है। महाविद्यालय प्राचार्य अजय गर्ग ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन को बहुत बढ़ावा दिया है।

छात्राओं का काफी सराहनीय प्रदर्शन देखने को मिला

विभागाध्यक्षा प्रोफेसर नीलम दहिया ने कार्य की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया। क्विज कंपटीशन के महत्व पर प्रकाश डाला और अंग्रेजी साहित्य का बच्चों को महत्व समझाया। इस प्रश्नोत्तरी कंपटीशन में 15 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें बच्चों से प्रश्न उत्तर किए गए और छात्राओं का काफी सराहनीय प्रदर्शन देखने को मिला। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. मंजू नरवाल  और प्रो. सृष्टि शर्मा ने निभाई जिसमें प्रथम स्थान पर आंचल द्वितीय स्थान पर राधिका और तृतीय स्थान पर नवजोत और सिमरन रहे। अंत में एक्टिविटी मेंटर प्रो. सुमन मलिक ने सभी विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें : नकली वीजा दिखा कर लाखों रुपए की धोखाधडी करने का एक आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook