Panipat News : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन

0
131
Quiz competition organized in Arya Girls Public School

(Panipat News) पानीपत। आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आज कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं के लिए वाणिज्य प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्राओं को ए,बी,सी, डी इन चार टीमों में विभाजित किया गया ।इस रोचक ज्ञान वर्धक वाणिज्य प्रतियोगिता को चार चरणों में पूरा करवाया गया । प्रश्नोत्तरी चरण, गतिविधि आधारित चरण ,रैपिड फायर तथा विजुअल चरण इत्यादि ।

छात्राओं ने प्रत्येक चरण में उत्साह से अपनी-अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया तथा अपनी टीम को अच्छे अंक दिलवाने के लिए भरसक प्रयास किया।दर्शक दीर्घा में बैठी हुई छात्राओं से भी प्रश्न पूछे गए ताकि सभी का उत्साह इस उत्साह वर्धक प्रश्नोत्तरी में बना रहे। इस प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर टीम सी 63 अंक प्राप्त कर विजयी रही।विद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से इस प्रतियोगिता का कुशल संचालन किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी अरोड़ा जी ने कहा कि आज का समय वाणिज्य की सही जानकारी और उसके सदुपयोग करने का युग है ।क्योंकि तभी हम समाज और राष्ट्र को सही दिशा की ओर ले जा सकते हैं। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती अनुभा गुप्ता जी और जूनियर विंग प्रभारी श्रीमती रितु गोयल जी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है।क्योंकि इन गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों में ज्ञान के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है। प्रशस्ति पत्र देकर विजयी टीम की छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया।12वीं डी की छात्रा राधा मान ने कुशलता पूर्वक मंच संचालन किया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं भी सभागार में उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें : Panipat News : सींक स्थित इण्डोलॉजी स्कूल में आध्यात्मिक संगोष्ठी का किया गया आयोजन