आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज के यूजी और पीजी के लगभग 200 विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्र और छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पांच राउंड हुए, जिसमें सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विजेता टीमों को बधाई दी और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है और साथ ही विद्यार्थियों को नई-नई जानकारियां भी मिलती हैं।
सभी विजेता टीमों को पुरस्कार दिया
इससे उनका मानिसक विकास होता है। प्राचार्य ने इस मौके पर अग्रेंजी विभाग के सभी विभागाध्यक्ष व स्टाफ को बधाई दी। प्रतियोगिता में टीम सी ने प्रथम स्थान हासित किया। द्वितीय स्थान पर टीम बी रही। वही तृतीय स्थान पर टीम ए रही। प्रतियोगिता के अंत में प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विजेता टीमों को पुरस्कार दिया। इस अवसर पर डॉ. सोनिया सोनी, अनुराधा सिंह, डॉ. मीनल, प्राध्यापिका सुमन शिंगला, प्राध्यापक अकरम खान, ज्योति, एकता, श्रुती अग्रवाल समेत अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले 48 हजार रुपये
ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन