Quiz Competition : आईबी पीजी कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता आयोजित 

0
362
Panipat News/Quiz Competition at IB College
Panipat News/Quiz Competition at IB College
Aaj Samaj (आज समाज),Quiz Competition,पानीपत:आईबी पीजी कॉलेज में बी.कॉम तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “क्विज् पिकेबल मी ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 3 टीमों ने भाग लिया (टीम ए, टीम बी और टीम सी)। प्रत्येक टीम में 10 विद्यार्थी थे। इस प्रतियोगिता में 6 राउंड किए गए। विद्यार्थियों से करंट अफेयर, एंटरटेनमेंट और कॉमर्स से संबंधित प्रश्न पूछे गए।कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों के अंदर की प्रतिभा उभर कर आती है और उन्हें जीवन की वास्तविकता का ज्ञान होता है। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रतियोगिता में सी टीम प्रथम रही, जिसमें हिमांशु, अभिषेक, दीपांशी, सनी, ऋतिक, तन्नू, आरती, शिवानी, ईशान और चंचल सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.रुचिका बतरा ने किया। इसी कक्षा के 2 छात्रों सूरज और आकाश दुबे ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया