• गणित विषय को रुचिकर बनाकर पढ़े छात्र : आरती सलूजा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शिक्षा विभाग हरियाणा एवं एससीईआरटी गुरुग्राम के निर्देश पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली में राष्ट्रीय गणित दिवस के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या आरती सलूजा व संचालन पीजीटी गणित दीपिका धवन ने किया। प्राचार्या आरती सलूजा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गणित विषय को खेल खेल विधि से सरल बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गणित विषय को सीखने के लिए सहायक सामग्री एवं सरल विधि को अपनाया जाए तो छात्रों की रुचि बढ़ जाती है।

विजेता बच्चों को पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया

कार्यक्रम संयोजक पीजीटी गणित दीपिका धवन व गणित अध्यापक वीजेंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय गणित दिवस के बारे में विस्तार से बताया। धवन ने बताया कि विद्यालय में क्वीज प्रतियोगिता और मॉडल प्रदर्शनी के माध्यम से गणित मेले का आयोजन किया गया। मंच संचालन पीजीटी फ़ाईन आर्ट प्रदीप मलिक ने किया। सभी विजेता बच्चों को प्राचार्या आरती सलूजा व स्टाफ़ सदस्यों ने पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुशील कुमारी, मधु बाला, गायत्री, सुनीता मान, शर्मिला, रामनरेश, प्रदीप मलिक, जसबीर मलिक, रवींद्र कुमार, सुदेश कुमारी, ममता, प्रीति, राकेश, दिलावर सिंह, सुदेश, ऋषिलाल, प्रियंका मान, कुसुम, सुनील आदि मौजूद रहे।

ये रहे परिणाम

कार्यक्रम संयोजक दीपिका धवन ने बताया कि कक्षा आठवीं से बारहवीं की सामूहिक टीमों में क्वीज प्रतियोगिता में तमन्ना, निशा व आशीष की टीम प्रथम, लक्की, ख़ुशी व लक्की की टीम द्वितीय, भारती, पायल व दीक्षा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित मॉडल प्रदर्शनी में आठवीं कक्षा में ख़ुशी नवप्रीत आरती की टीम प्रथम,नौवीं दसवीं कक्षा में लक्की महक लक्की की टीम प्रथम व मंदीप सचिन को द्वितीय और ग्यारहवीं बारहवीं कक्षा में दीक्षा निशा सिमरन को प्रथम पुरस्कार व विशाल तनीषा को द्वितीय पुरस्कार मिला।