बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नावली सर्वे प्रतियोगिता का आयोजन

0
361
Panipat News/Questionnaire survey competition organized for B.Com students
Panipat News/Questionnaire survey competition organized for B.Com students
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में मंगलवार को बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय प्रश्नावली सर्वे था। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को कृषि की कठिनाइयों से संबंधित प्रश्नावली बनाकर सर्वे करना था और कृषि की कठिनाइयों पर निष्कर्ष निकालकर उस पर अपने विचार प्रस्तुत करने थे। प्रतियोगिता में कक्षा के विभिन्न विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का सफल आयोजन वाणिज्य व प्रबंधन विभाग से किया गया।

प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया

कॉलेज की प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से  विद्यार्थियों के अंदर की प्रतिभा बाहर आती है और उन्हें जीवन की वास्तविकता का ज्ञान होता है। प्रतियोगिता का परिणाम कुछ इस तरह  रहा शिवानी, ऐश्वर्या प्रथम स्थान आइशा द्वितीय स्थान व अन पूर्णिमा ने तृतीय स्थान ग्रहण किया तथा नौशाद को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता का संचालन प्रो. पूजा डूडेजा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को बेहतर बनाने के लिए कक्षा के अन्य विद्यार्थियों का भी योगदान रहा।