पानीपत। गुरुवार को पुष्पेंद्र कुमार (संटी) को राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के आशीर्वाद से थर्मल मंडल भाजपा युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष बलविंद्र आर्य ने अपने कर कमलों से पुष्पेंद्र कुमार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। बलवान सैनी (सीएम वींडो ऐमिनेंट पर्सन व ग्रिवेंस मीटिंग सदस्य पानीपत), अजय इंसा (सरपंच शोदापुर), राजू धारा (पूर्व सरपंच शोदापुर), आजाद सैनी (पूर्व सरपंच शोदापुर), सोहन कश्यप, साहिल रोड़, सन्नी सैनी, दीपक शर्मा, विक्रम सैनी, विवेक सैनी, सागर सैनी (पंच), अतुल पंच, मोहित पंच, अजीत नंबरदार पंच, महावीर पंच, रमेश पंच, सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।