पुष्पेंद्र कुमार को थर्मल मंडल भाजपा युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया

0
371
Panipat News/Pushpendra Kumar appointed President of Thermal Mandal BJP Yuva Morcha
Panipat News/Pushpendra Kumar appointed President of Thermal Mandal BJP Yuva Morcha
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गुरुवार को पुष्पेंद्र कुमार (संटी) को राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के आशीर्वाद से थर्मल मंडल भाजपा युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष बलविंद्र आर्य ने अपने कर कमलों से पुष्पेंद्र कुमार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। बलवान सैनी (सीएम वींडो ऐमिनेंट पर्सन व ग्रिवेंस मीटिंग सदस्य पानीपत), अजय इंसा (सरपंच शोदापुर),  राजू धारा (पूर्व सरपंच शोदापुर), आजाद सैनी (पूर्व सरपंच शोदापुर), सोहन कश्यप, साहिल रोड़, सन्नी सैनी, दीपक शर्मा, विक्रम सैनी, विवेक सैनी, सागर सैनी (पंच), अतुल पंच, मोहित पंच, अजीत नंबरदार पंच, महावीर पंच, रमेश पंच, सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : केन्द्र के सहयोग से प्रदेश के सभी खंडो में खोले जाएगे 238 पीएमश्री स्कूल : शिक्षा मंत्री कवरपाल

ये भी पढ़ें : जंगम जोगी परंपरा को जिंदा रख रहे युवा कलाकार

ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें :  जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़

Connect With Us: Twitter Facebook