Aaj Samaj (आज समाज),Pushpadant Sagar Maharaj,पानीपत:
शुक्रवार को स्थानीय श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जैन मोहल्ला में पुष्पगिरि प्रणेता गणाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज एवं क्षुल्लक पर्व सागर एवं क्षुल्लक प्रशांत सागर के पावन सानिध्य में तीर्थंकर विमलनाथ निर्वाण महामहोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर सभी ने भगवान विमलनाथ पूजा अर्चना कर श्री जी को निर्वाण लाडू समर्पित किया। अपने आशीष वचन प्रदान करते हुए आचार्य ने कहा कि हम आत्मा मालिक होते हुए भी इंद्रियों के गुलाम बने हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जीव हमेशा जीवित रहता है उसकी आत्मा हमेशा जीवित रहती है, परंतु हम लोग आज के आधुनिक युग में अपनी इंद्रियों के वशीभूत होकर संसार के माया जाल में फंसे हुए हैं। हमें अपनी आत्मा को परमात्मा से मिलाना होगा और अपनी इंद्रियों को वश में कर प्रभु चरणों में समर्पित होना होगा। उन्होंने आशीष देते हुए बताया कि आज जो सुविधाएं हम सब को मिली है जो सुख हम सब भोग रहे हैं जो आधुनिक उपकरणों के साथ हम सुविधाएं भोग रहे हैं वह जीवन को अनुकूल तो बना रही हैं, पर जीवन की सार्थकता बहुत दूर होती जा रही है। क्योंकि सुविधा मुक्ति में बाधक है सुविधा कर्म में बाधक है। हम सब सुविधाओं के पीछे भाग रहे हैं।
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…