Aaj Samaj (आज समाज),Pushpadant Sagar Maharaj,पानीपत:
शुक्रवार को स्थानीय श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जैन मोहल्ला में पुष्पगिरि प्रणेता गणाचार्य पुष्पदंत सागर महाराज एवं क्षुल्लक पर्व सागर एवं क्षुल्लक प्रशांत सागर के पावन सानिध्य में तीर्थंकर विमलनाथ निर्वाण महामहोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर सभी ने भगवान विमलनाथ पूजा अर्चना कर श्री जी को निर्वाण लाडू समर्पित किया। अपने आशीष वचन प्रदान करते हुए आचार्य ने कहा कि हम आत्मा मालिक होते हुए भी इंद्रियों के गुलाम बने हुए हैं।
जीवन की सार्थकता बहुत दूर होती जा रही है
उन्होंने कहा कि जीव हमेशा जीवित रहता है उसकी आत्मा हमेशा जीवित रहती है, परंतु हम लोग आज के आधुनिक युग में अपनी इंद्रियों के वशीभूत होकर संसार के माया जाल में फंसे हुए हैं। हमें अपनी आत्मा को परमात्मा से मिलाना होगा और अपनी इंद्रियों को वश में कर प्रभु चरणों में समर्पित होना होगा। उन्होंने आशीष देते हुए बताया कि आज जो सुविधाएं हम सब को मिली है जो सुख हम सब भोग रहे हैं जो आधुनिक उपकरणों के साथ हम सुविधाएं भोग रहे हैं वह जीवन को अनुकूल तो बना रही हैं, पर जीवन की सार्थकता बहुत दूर होती जा रही है। क्योंकि सुविधा मुक्ति में बाधक है सुविधा कर्म में बाधक है। हम सब सुविधाओं के पीछे भाग रहे हैं।
परमात्मा से जुड़ने के लिए हमें ध्यान करना होगा
इंसान भौतिक सुखों और सुविधाओं के लिए भाग रहा है
- Agni Prime Missile:दुश्मन को करारा जवाब, बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण
- Monsoon Cyclone Biperjoy Update: आगे बढ़ रहा मानसून, कर्नाटक व तमिलनाडु में कल पहुंचेगा, बिपरजॉय बनेगा खतरनाक
- Miss World Pageant 2023: 27 साल बाद भारत को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी, नंदिनी गुप्ता होंगी भारत की प्रतियोगी