Panipat News पुणे जाट समाज एसोसिएशन के साथ मिलकर समाज में फैली कुरीतियों को करेंगे दूर : डॉ नवीन नैन 

0
112
Pune Jat Samaj Association
पानीपत। अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवीन नैन भालसी व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानियां व पूरी टीम का जाट एसोसिएशन पुणे” (महाराष्ट्र) द्वारा आयोजित “तीज महोत्सव” व स्नेह मिलन समारोह” में स्वागत, अभिनंदन किया व उपस्थित होकर समाज की सामाजिक, राजनीतिक व गौरवशाली जाट इतिहास पर समाज बंधुओं को संबोधित किया व प्रतिभाशाली बच्चों के प्रोत्साहन के लिए उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि जाट एसोसिएशन पुणे जाट समाज के लिए पुणे (महाराष्ट्र) में बहुत ही ऐतिहासिक कार्य कर रही है। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि आज के समय में जाट समाज को संगठित होना बहुत ही ज़रूरी है ताकि समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर सके व आने वाली पीढ़ियों का संस्कार दे सके।