पानीपत। पानीपत ग्रामीण हलके के नेता विजय जैन के नेतृत्व में चल रही जनसंपर्क पदयात्रा रविवार को हरि सिंह कॉलोनी नूरवाला में घर घर जाकर के शनि मंदिर पर समाप्त हुई। लोगों ने विजय जैन का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और जगह-जगह पर जलपान की व्यवस्था की। उमड़ा जनसैलाब को देख कर के विजय जैन उत्साह से लबरेज नजर आए।
समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान कराने की भी कोशिश करेंगे
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा कि पानीपत ग्रामीण हलके की जो जनसंपर्क यात्रा चल रही है, उसमें हर घर घर जाकर के लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनके समाधान कराने की भी कोशिश करेंगे। जैन ने कहा कि वो गरीब जनता के लिए हर समय उनके हितों की लड़ाई लड़ता रहेंगे। पानीपत ग्रामीण हलके की हर समस्या को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के संज्ञान में लाकर के उन को हल कराने का प्रयास करेंगे। जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गरीब जनता के लिए हर समय सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। इसी मिशन को वो लेकर के आगे बढ़ रहे है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उनके साथ राजकुमार गर्ग, महेंद्र गोयल, रतन नाई, डॉक्टर बंसीलाल, पहलवान कुलदीप मलिक, महेंद्र कश्यप, डॉक्टर विक्रम चौहान, सुरेश चौहान, सतपाल गर्ग, सतीश लाला, कर्मवीर राणा, कृष्ण जोगी, मास्टर रामपाल, मास्टर विनोद, विनोद पांचाल, प्रदीप ठाकुर, पूजा मेहता, राजेश पवार, रमेश सैनी, जसवीर राणा, गजे सिंह सैनी, सतपाल, सोनू पांचाल, विकास पांचाल, सुनील कंसल, सुरेंद्र राणा, विकास पांचाल, प्रेम पांचाल, जगदीश डोलिया, रमेश मौर्य, मनोज सरोहा, बलदेव, हनुमान अरोड़ा, रमेश डांगी, रविंद्र स्वामी, अजमेर मलिक, जयंत शर्मा, देवेंद्र मलिक, रिंकू सेन, डीपी उषा चौहान, सुनीता बंसल, राजकली, अमित शर्मा, अनूप शर्मा, इंदिरा, पप्पू, बिट्टू, इंद्रपाल चौहान आदि सैकड़ों लोग पदयात्रा में विजय जैन के साथ शामिल रहे।