आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत (समालखा)। शहर की पंचवटी स्थित सब डि़विजन जन स्वास्थ्य कार्यालय समालखा में गुरूवार शाम के समय ठेकेदार के पैडिंग़ बिलों को पास कराने की एवज में शिकायत मिलने पर पानीपत विजिलैंस की टीम ने विभाग के जेई को 1 लाख व एस.डी.ओ. को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया। विभाग की इस कार्यवाही से अन्य अधिकारियों व कर्मचारियो में हडक़ंप मचा हुआ है। विजिलैंस टीम जेई व एसडीओ को समालखा से गिरफ्तार कर पानीपत लेकर आई है।
गिरफ्तार जेई व एसडीओ को टीम पानीपत लेकर आई
इस बारे जानकारी देते हुए पानीपत विजिलैंस इंस्पैक्टर सुमित कुमार ने बताया कि गांव चुलकाना वासी ठेकेदार राजेश ने विजिलैंस को शिकायत देकर बताया था कि जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में उसके बिल पैडिंग़ है और बिल पास कराने की एवज में जेई 1 लाख व एसडीओ 20 हजार रूपए की रिश्वत की मांग कर रहे है। ठेकेदार की शिकायत मिलने पर संज्ञान लेते हुए टीम का गठन कर डय़ूटी मैजिस्ट्रेट ईटीओ अनिल की मौजूदगी में जन स्वास्थ्य विभाग सब डि़विजन समालखा कार्यालय पहुंचे। जहां पर ठेकेदार ने जेई श्याम लाल को 1 लाख व एसडीओ सूबे सिंह को 20 हजार रूपए दिए तो इस दौरान टीम ने दोनो को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जेई व एसडीओ को टीम पानीपत लेकर आई।