Aaj Samaj (आज समाज),Public Dialogue Program of District Administration,पानीपत: आगामी 14 जून को गांव ब्राह्मण माजरा में जिला प्रशासन का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इसको लेकर एडीसी वीना हुड्डा ने विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव में कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने बताया कि 14 जून की शाम को जिला प्रशासन जनसंवाद और युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगा। मौके पर ही ग्रामीणों से बातचीत कर गांव की समस्याएं का  समाधान किया जाएगा। इस जनसंवाद कार्यक्रम में साथ लगते अन्य गांवों के सरपंचों से भी उनकी समस्याएं ली जाएंगी। इसके साथ साथ 15 जून को प्रातः पौधारोपण राहगीरी कार्यक्रम के साथ आयोजित होगा। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, डीडीपीओ सुमित चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।