आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) के मिनी स्मार्ट सिटी के सेंट्रल पार्क में मंत्रमुग्ध कर देने वाली 20वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी 25 से 26 फरवरी 2023 को आयोजित की गई। इस पुष्प प्रदर्शनी ने उपस्थित आईओसिएन्स, मेहमानों, गणमान्य व्यक्तियों और आसपास से आए आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह प्रदर्शनी पर्यावरण की रक्षा के लिए और समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई थी।
यह पुष्प प्रदर्शनी विविध फूलों की 100 से अधिक प्रजातियों के साथ आयोजित की गई।

दो नई श्रेणियां जैसे हर्बल पौधे और लघु उद्यान भी जोड़ी गई

इस वर्ष दो नई श्रेणियां जैसे हर्बल पौधे और लघु उद्यान भी जोड़ी गई। लगभग 40 विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम निकालने के लिए निर्णायक मंडल के सदस्य महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स इंडो-इज़राइल, घरौंडा से उपस्थित थे। एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी ने मुख्य-महाप्रबंधक, महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस जीवंत और सुगंधित पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

फूल भगवान की सबसे सुंदर रचना हैं

इस अवसर पर संबोधित करते हुए डहरिया ने सभी संबंधितों एवं प्रतिभागियों को इस आयोजन को बहुत शानदार और उल्लेखनीय बनाने के लिए सराहना करते हुए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि फूल भगवान की सबसे सुंदर रचना हैं और यदि कोई धरती माता की मुस्कान देखना चाहता है तो उसे इसके उस परिदृश्य को देखना चाहिए जहां फूल और पौधे इसकी शोभा बढ़ा रहें हैं। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि यह पुष्प प्रदर्शनी हमारे पर्यावरण के संरक्षण और हरित संकल्प को मजबूत करने एवं प्रकृति तथा धरती माता के प्रति हमारे गहरे प्रेम को मजबूत करने के लिए इंडियन ऑयल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

शो की रानी का पुरस्कार रानू सिंह ने जीता

इस अवसर पर हितेश शाह, मुख्य-महाप्रबंधक (तकनीकी) ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और सभी संबंधितों द्वारा किए गए गंभीर प्रयासों की सराहना की और इस तरह के उल्लेखनीय आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। शो की रानी (कवीन) का पुरस्कार रानू सिंह ने और शोमैन ट्रॉफी का प्रमुख पुरस्कार मंजूषा ने जीता। कार्यक्रम की शुरूआत में के वी रत्नम, महाप्रबंधक (रखरखाव) ने स्वागत भाषण दिया। बीपी साहू, उप महाप्रबंधक (एमएनसीएल) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें –पीजी कॉलेज की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का समापन

यह भी पढ़ें –जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़ें –अभी राहुल गांधी कांग्रेस को जोड़ने में लगे हुए हैं उनको मेरी शुभकामनाएं हैं – मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook