पीआरपीसी हमेशा से ही आसपास के गांवों के लोगों की सेवा और जिला पानीपत के विकास में अग्रणी : कृष्ण लाल पंवार

0
247
Panipat News/PRPC has always been a pioneer in the service of the people of nearby villages and development of district Panipat : Krishna Lal Panwar
Panipat News/PRPC has always been a pioneer in the service of the people of nearby villages and development of district Panipat : Krishna Lal Panwar
आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए, हरियाणा के सांसद (राज्य सभा) कृष्ण लाल पंवार ने 7 जुलाई, 2022 को पीआरपीसी का दौरा किया। हाल ही में जून, 2022 के महीने में सांसद चुने जाने के बाद यह उनका पहला दौरा था। पीआरपीसी पहुंचने पर, गोपाल चंद्र सिकदर, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी ने एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक (तकनीकी), मुख्य-महाप्रबंधकगण तथा मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण की उपस्थिति में सांसद पंवार का गर्मजोशी और पारंपरिक ढंग से स्वागत किया।

25 पौधे पीआरपीसी के विभिन्न स्थानों पर रोपित किए

इस दौरे को कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए पंवार ने पानीपत रिफाइनरी (पीआर) के लॉन में पौधा लगाकर अपने दौरे की शुरुआत की। इस अवसर पर कुल 25 पौधे पीआरपीसी के विभिन्न स्थानों पर रोपित किए गए। इसके बाद पंवार ने बड़ी संख्या में पीआरपीसी के लोगों को प्रशासनिक भवन के सामने स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने जोर देकर कहा कि आइए हम अपने आस-पास के क्षेत्र को और अपने आप को पूरी तरह से स्वच्छ रखें, ताकि हम बीमारियों तथा महामारियों को मिटा सकें। उन्होंने आगे राष्ट्रपिता “महात्मा गांधी” की कहावत को याद करते हुए कहा कि वो हमेशा मानते थे कि राजनीतिक स्वतंत्रता प्राप्त करने की तुलना में स्वच्छता अधिक महत्वपूर्ण है।

हरित और स्वच्छ ऊर्जा पर की गई उपलब्धियों की जानकारी दी

इसलिए स्वच्छ रहें और स्वस्थ रहें और इस संदेश को विशेष रूप से स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में भी फैलाएं। सिकदर ने अपने स्वागत भाषण में इंडियनऑयल और पीआरपीसी दोनों द्वारा हाल के दिनों में हरित और स्वच्छ ऊर्जा पर की गई उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने आगे दैनिक आधार पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सक्रिय रूप से की जा रही विभिन्न गतिविधियों और विशेष रूप से कोविड-19 की दूसरी/तीसरी लहर के दौरान किए गए उद्देश्यपूर्ण गतिविधियों और कार्यों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। इस अवसर पर पंवार ने टीम पीआरपीसी को बधाई दी जब उन्हें हाल ही में पीआरपीसी के अपने दौरे के दौरान हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा “मिनी स्मार्ट सिटी” की घोषणा के बारे में पता चला। उन्होंने यह भी रुचि दिखाई कि अपने अगले दौरे में वे पीआरपीसी “मिनी स्मार्ट सिटी” देखना चाहेंगे।

पीआरपीसी हमेशा लोगों की सेवा और जिला पानीपत के विकास में अग्रणी

पंवार ने पीआरपीसी टीम द्वारा हरित ऊर्जा, स्वच्छता पखवाड़ा और सीएसआर गतिविधियों के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शहर और आसपास के गांवों में पीआरपीसी द्वारा की जा रही विभिन्न विकास गतिविधियों की भी सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि पीआरपीसी हमेशा आसपास के गांवों के लोगों की सेवा और जिला पानीपत के विकास में अग्रणी है। उन्होंने सीएसआर गतिविधियों के तहत जिला प्रशासन को कोविड -19 संकट के चरम समय के दौरान पीआरपीसी द्वारा दी गई मदद का विशेष उल्लेख किया और कहा कि यह बहुत ही सराहनीय प्रयास था। सांसद के एल पंवार ने टीम पीआरपीसी द्वारा दिए गए गर्मजोशी से स्वागत और आतिथ्य के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन