आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने 24 मार्च, 2023 को बड़े उद्देश्यपूर्ण ढंग से विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस मनाया। इस वर्ष का विषय है ‘हाँ! हम टीबी को खत्म कर सकते हैं!’ जिसका उद्देश्य है नवाचारों को अपनाना और टीबी महामारी से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई करना है। विषय के अनुरूप वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एमएल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी ने बड़ी संख्या में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीबी मुक्त इंडियन ऑयल की शपथ दिलवाई। इसके बाद इंडियन ऑयल के हरित संकल्प को मजबूत करते हुए एवं पर्यावरण के स्वस्थ रखने के लिए डहरिया के नेतृत्व में टीम पीआरपीसी ने पानीपत रिफाइनरी के प्रांगण में पौधे रोपे।
250 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई
कार्यक्रम को उद्देश्यपूर्ण बनाने के लिए, पीआरपीसी अस्पताल, टाउनशिप में सभी अनुबंध श्रमिकों एवं आउटहाउस निवासियों के लिए टीबी पर जोर देने के साथ-साथ श्वसन रोगों पर स्वास्थ्य जागरूकता और स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित करके एक नेक पहल की शुरूआत हुई। इसमें लगभग 250 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। इस अवसर पर बोलते हुए, डहरिया ने डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम की मदद से पीआरपीसी अस्पताल, टाउनशिप में लगातार स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करने के लिए टीम पीआरपीसी की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीम पीआरपीसी के इस तरह के ईमानदार प्रयासों से “टीबी मुक्त इंडियनऑयल परिवार” पर इंडियन ऑयल के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैध के दृष्टिकोण को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी। डहरिया ने टीम पीआरपीसी से टीबी के कारणों, लक्षणों और रोकथाम के बारे में शिक्षित करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया।
अरिंदम चटर्जी ने पीआरपीसी का दौरा किया
इस अवसर पर टीबी और फेफड़ों की बीमारियों के खिलाफ इंटरनेशनल यूनियन के हरियाणा राज्य तकनीकी सलाहकार अरिंदम चटर्जी ने पीआरपीसी का दौरा किया और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में डहरिया को शील्ड सौंपी। ये सराहना पीआरपीसी और इंडियन ऑयल को समग्र रूप से उनके अनुकरणीय कार्यों द्वारा भारत से टीबी को खत्म करने के लिए की गई पहलों के लिए प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि पीआरपीसी ने दिसंबर माह में पानीपत जिला प्रशासन को तकनीकी रूप से उन्नत दो टीबी जांच मशीनें प्रदान की जोकि जिले में टीबी खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं । उन्होंने विशेष रूप से कहा कि इंडियन ऑयल की इस तरह की पहल से निश्चित रूप से ही बड़े पैमाने पर टीबी को खत्म करने में मदद करेगी।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में नहीं है गुटबाजी, आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी : अशोक अरोड़ा
यह भी पढ़ें : स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक व्यापार करवाने वाले आरोपियों व दुकान मालिकों के खिलाफ की कार्रवाई
यह भी पढ़ें : कंसीलर से पाएं चमकती व बेदाग त्वचा