मांगों को लेकर 21वें दिन भी जारी रहा बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन 

0
162
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सोमवार को केन्द्रीय परिषद के आह्वान पर एचएसईबी वर्कर्ज यूनियन हैड आफिस भिवानी की थर्मल यूनिट पानीपत द्वारा एमडी एचपीजीसील के अड़ियल रवैये एवं वादाखिलाफी के कारण 21वें दिन लगातार रोष प्रदर्शन एवं जमकर नारेबाजी की। इस रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता पूर्व सर्कल सैक्रेटरी राजेश रावल ने की। राजेश रावल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कड़े शब्दों में एमडी एचपीजीसील को आगाह करते हुए कहा कि एचपीजीसील के कर्मचारियो की मांगों जल्द से जल्द मान जैसे साल 2021 का बकाया दिवाली अलाउंस दिया जाए, लिवरी अलाउंस शिफ्ट अलाउंस,डस्ट अलाउंस, दुसरी पावर यूटिलिटी की तर्ज पर बढ़ाए जाए, प्रोजेक्ट अलाउंस, हार्डशिप अलाउंस, सलोडा अलाउंस, जो कि पिछले 10 सालों से फ्रिज पड़े हैं उन्हें बढ़ाए जाएं।

बहुत बड़ा आंदोलन हरियाणा स्तर पर किया जाएगा

थर्मल कर्मचारियो की मेहनत की बदौलत पानीपत थर्मल, खेदड़ थर्मल, यमुनानगर थर्मल रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन कर रहे इसलिए प्रोडक्शन बोनस भी दिया जाना चाहिए। राजेश रावल ने सरकार एवं एचपीजीसील मैनेजमेंट को चेताते  हुए एचपीजीसील कर्मचारियो और मैनेजमेंट के बीच पैदा हुए गतिरोध को जल्द से जल्द खत्म करे, क्योंकि कर्मचारियो में भारी रोष व्याप्त है नहीं तो बहुत बड़ा आंदोलन हरियाणा स्तर पर किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार और मैनेजमेंट की होगी। आज से आन्दोलन और तेज करते हुए पानीपत सर्कल, हिसार सर्कल, यमुनानगर सर्कल के सभी डिवीजन और सब डिवीजन स्तर बढ़ा दिया गया है।

अन्यथा परिणाम गम्भीर होंगे

केन्द्रीय परिषद में उप महासचिव जयवीर मान ने कर्मचारी से अपील करते हुए कहा वे रोष प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर भाग ले। थर्मल यूनिट के सर्कल सेक्रेट्री सोम प्रकाश शर्मा ने अपने भाषण में कहा कि एमडी एचपीजीसील अपनी हठधर्मिता और अड़ियल रवैये को छोड़कर कर्मचारियों की मांगों पर पर बातचीत करे अन्यथा परिणाम गम्भीर होंगे। यूनिट प्रधान रणधीर कैथलिया ने  सम्बोधन में कहा कि सरकार और मैनेजमेंट कर्मचारियो को बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर ना करे। मंच संचालन यूनिट सैक्रेटरी दर्शन लाल ने किया।

17 को होगी मीटिंग

हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंधक निदेशक की अध्यक्षता में एचएसईबी वर्करज यूनियन हैड आफिस भिवानी के साथ मिटिंग तय हो गई है, जोकि कॉन्फ्रेंस हॉल प्रथम तल शक्ति भवन सेक्टर-6 पंचकुला में 17-11-2022 को समय सुबह 11:30 होनी निश्चित हुई है। रोष प्रदर्शन को निम्नलिखित कर्मचारी नेताओं ने सम्बोधित किया चन्द्रपाल चांवरिया, अशोक खासा, जयबीर शर्मा, सुनील सैनी, संदीप कुमार, संजय पांचाल, कृष्ण मलिक, कृष्ण रावल, सुरेंद्र छिल्लर, जयदीप हुड्डा, सिलक राम, वेदपाल चैयरमेन, नरेश देसवाल, राकेश शर्मा देसराज, नीरज रोहिल्ला ने भी सम्बोधित किया।