थर्मल पावर स्टेशन के मेन गेट पर 10वें दिन विरोध प्रदर्शन जारी

0
450
Panipat News/Protest continues on the 10th day at the main gate of thermal power station
Panipat News/Protest continues on the 10th day at the main gate of thermal power station
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। केन्द्रीय परिषद के आह्वान पर हरियाणा राज्य बिजली बोर्ड वर्कर्ज यूनियन हैड आफिस भिवानी की थर्मल यूनिट पानीपत ने एम.डी. एचपीजीसील की कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं अड़ियल रवैये, व वादाखिलाफी के विरुद्ध पानीपत थर्मल पावर स्टेशन के मैन गेट पर 10वें दिन भी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। आज के रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता पूर्व में रहे यूनिट सचिव नरेश देशवाल ने की और मंच संचालन यूनिट सैक्रेटरी दर्शन लाल ने किया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में नरेश देशवाल ने एम.डी एचपीजीसील की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि जब तक कर्मचारियो की लम्बित मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा। केन्द्रीय परिषद के आदेशानुसार यह रोष प्रदर्शन अनिश्चित काल के लिए जारी रहेगा।

कर्मचारी साथियों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना स्थल पर पहुंचे

केन्द्रीय परिषद में डिप्टी जनरल सेक्रेटरी जयबीर मान ने थर्मल कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए एम.डी.एचपीजीसील को कड़े शब्दों में आगाह करते हुए कहा कि एम.डी. अपना अड़ियल रवैये और हठधर्मिता को छोड़कर एचपीजीसील के कर्मचारियो की मांगों पर विचार विमर्श कर एचपीजीसील मैनेजमेंट और हरियाणा राज्य बिजली बोर्ड वर्कर्ज यूनियन हैड आफिस भिवानी के बीच पैदा हुए गतिरोध को दूर करें, अन्यथा इसके गम्भीर परिणाम होंगे, जिसकी हर तरह से जिम्मेदारी सरकार और मैनेजमेंट की होगी और कर्मचारी साथियों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना स्थल पर पहुंचे। इस अवसर पर अशोक खासा, चन्द्रपाल चांवरिया, सुनील सैनी, जयवीर शर्मा, संजय पांचाल, विनोद पाल, सुधीर शर्मा, संदीप कुमार, जयदीप हुड्डा, सुखबीर लठवाल, कृष्ण रावल, श्याम लाल डाबला, जितेन्द्र शर्मा, आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।