Protest Against Dirty Water : आप ने गली में भरे पानी के विरोध में कॉलोनी वासियों के साथ मिलकर किया प्रदर्शन

0
222
Panipat News/Protest Against Dirty Water 
Panipat News/Protest Against Dirty Water 
Aaj Samaj (आज समाज),Protest Against Dirty Water,पानीपत :
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को वार्ड 6 के मनमोहन नगर में नारंग सीमेंट वाली गली में शीशा फैक्टरी के पास पिछले करीब चार सालों से लगातार भर रहे गंदे पानी के विरोध में स्थानीय कॉलोनी वासियों के साथ मिलकर रोष प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ और प्रदेश के संयुक्त सचिव सुखबीर मलिक ने की। इस मौके पर आप नेताओं व स्थानीय लोगों ने गली में भरे गंदे पानी के बीच में ही खड़े होकर पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा और स्थानीय पार्षद एवं नगर निगम के डिप्टी मेयर रविंद्र फूले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

विकास करवाने के बड़े-बड़े दावे करते है, समस्या का समाधान नहीं

आप के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा कि विधायक महिपाल ढांडा करोड़ों रुपए के रेस्ट हाउस में बैठकर पानीपत ग्रामीण हलके की कालोनियों में विकास करवाने के बड़े-बड़े दावे करते है, लेकिन विधायक यहां आकर देख ले कि पिछले चार साल से लोगों को गली में भरे गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है और चार सालों में भी समस्या का समाधान नहीं करवाया गया। यहां के लोगों को पीने का स्वच्छ पानी भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां का पार्षद रविंद्र निगम के डिप्टी मेयर भी है लेकिन उसने आज तक भी गली में भरने वाले इस पानी का समाधान नहीं करवाया है। राकेश चुघ ने कहा कि विधायक महिपाल ढांडा व डिप्टी मेयर रविंद्र को यहां पर आकर देखना चाहिए कि मनमोहन नगर और इस गली से होकर गुजरने वाले लोगों को कितनी परेशानी हो रही है।

जनता सबक सिखाने को तैयार 

वहीं आप के प्रदेश संयुक्त सचिव सुखबीर मलिक ने कहा कि ग्रामीण हलके की अनेकों कॉलोनियों के लोगों को पीने के पानी की कमी, गंदे पानी की निकासी न होना आदि समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है। विधायक आराम से रेस्ट हाउस में बैठकर विकास के झूठे दावे करते है, लेकिन ग्रामीण हलके की कालोनियों के लोग सारी असलियत जान चुके है और आने वाले विधानसभा चुनाव में हलके की जनता सबक सिखाने को तैयार बैठी है।

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर राजकुमार मुंडे प्रदेश संयुक्त सचिव एससी सेल, जिला महासचिव देवन सलूजा, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक कुलदीप शर्मा, जिला सह सचिव प्यारेलाल गुप्ता, नीलम परणामी, मनमोहन सिंह, जॉनी चावला, हरीश सलूजा, डॉ सुरेश चौहान, मीनू, सरदार सग्गू जानी, मुकेश शर्मा, शालू प्रणामी व विपिन आदि मौजूद रहे। वहीं स्थानीय लोगों में रविंद्र गांधी, सोमनाथ वधवा, पवन गर्ग, सोनू जैन, सरदार स्वर्ण सिंह, दिनेश, अनिल,यामीन मास्टर, मुजाहिद अली, बरकत अली, इमरान खान, मेहंदी हसन, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद रफीक व सरफराज आदि मौजूद रहे।