Aaj Samaj (आज समाज), E-Library, पानीपत : जिला परिषद की ओर से जिला के विभिन्न खण्डों में 30 ई-लाईब्रेरी बनाई जाना प्रस्तावित किया है। जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये ई-लाईब्रेरी खण्ड इसराना में ग्राम पंचायत इसराना, बापौली में बेगमपुर, ताहरपुर, डाडौला, गढ़ी भलौर, खण्ड मडलौडा में धर्मगढ़, कवी, नैन, ऊंटला, वैसर और उरलाना कलां, खण्ड पानीपत के राजाखेड़ी, शिमला मौलाना और खौतपुरा गांव में बनाई जाएंगी। ज्योति शर्मा ने बताया कि इसी तरह खण्ड समालखा के बिलासपुर, छदिया यूसूफपुर, देहरा, ढिण्डार, गढ़ी त्यागान, ढौढपुर, हलदाना, जौरासी खालसा, जौरासी खास, मनाना, नामुण्डा, नारायणा, पावटी, शहर मालपुर और वजीरपुर टिटाना व सनौली खुर्द के कुराड़ व जलालपुर गांव में भी ई-लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि ये ई-लाईब्रेरी बच्चों के भविष्य को सुधारने और पढाई के प्रति उनकी रूचि पैदा करने के लिए काफी सहायक सिद्ध होगी। जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने बताया कि यही नहीं इन लाइब्रेरी में सामान्य ज्ञान तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं को लेकर पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी। साथ ही साथ यह एक ऐसी लाइब्रेरी होगी जहां डिजिटल रूप से सूचना और अध्ययन सामग्री ली जा सकेगी। इस लाइब्रेरी में इंटरनेट कनेक्शन को भी जोड़ा जाएगा ताकि बच्चे विश्व ज्ञान को भी समेट सकें।
यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma : भारत दुनिया का सबसे युवा देश, युवाओं की समस्या उठाना मेरी प्राथमिकता: कार्तिकेय शर्मा
यह भी पढ़ें : President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के करनाल दौरे को लेकर प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम