पानीपत से संदिग्ध परिस्थितियों में प्रॉपर्टी डीलर लापता

0
277
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिले के गांव उग्राखेड़ी से एक प्रॉपर्टी डीलर करीब 17 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था, लेकिन आज टी उसका कही कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों के अनुसार वह घर से कुछ ही देर में वापिस लौटने की बात कहकर निकला था। लापता होने के दो दिन तक फोन पर बात हुई तो सप्ताह भर में वापिस आने के बारे में कहा था। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। तब से उससे संपर्क टूट गया। प्रॉपर्टी डीलर संजीत निवासी उग्राखेड़ी दो बेटों का पिता है। बड़ा बेटा योगेश, छोटा बेटे राहुल और पत्नी सरोज उसे हर जगह तलाश रहे हैं पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस व परिजन उसकी हर संभावित स्थान पर कर रहे है तलाश

चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में लापता संजीत के बेटे योगेश ने बताया कि वह गांव उग्राखेड़ी का रहने वाला है। उसके पिता संजीत कुमार 24 जून की दोपहर को घर से कुछ ही देर में आने की बात कह कर गए थे। 25 जून और 26 जून की शाम तक भी बात होती रही। जिसमें उसके पिता ने कहा कि वह बाहर गया हुआ है। सप्ताह भर बाद घर आएगा। इसके बाद उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। तब से परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है। जिसकी तलाश में परिजनों ने अपनी रिश्तेदारी-जानकारी समेत अनकों जगहों पर तलाश की। मगर कोई भेद नहीं लगा। 26 जून को हुई आखिरी बात में उसने खुद को सोनीपत होने के बारे में बताया था। इसी मुताबिक परिजनों ने सोनीपत में अनेकों जगहों पर खोज की। मगर कही नहीं मिला। मुदकमा दर्ज होने के बाद निकाली गई मोबाइल फोन की लास्ट लोकेशन करनाल के बड़ा गांव की निकली। पुलिस व परिजन उसकी हर संभावित स्थान पर तलाश कर रहे है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन