Aaj Samaj (आज समाज),Promoting Horticulture,पानीपत : उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार बागवानी को बढ़ावा देने को लेकर काफी गंभीर है। बागवानी विभाग द्वारा इजरायल की तकनीकी सहयोग से कुरुक्षेत्र के लाडवा में स्थापित उष्णकटिबंधीय फल केंद्र पर किसानों को नवीनतम आधुनिक तकनीक से अवगत कराने एवं प्रशिक्षण देने हेतु उष्णकटिबंधीय फलों की उन्नत खेती विषय में नि: शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से मई एवं जून महीने में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अनुसार यह नि:शुल्क प्रशिक्षण 29 मई से 2 जून व 12 जून से 16 जून को दो तिथियों में होगा। 29 मई से 2 जून तक प्रशिक्षण के लिए विषय उष्णकटिबंधीय फलों की उन्नत खेती रखा गया है। इच्छुक किसान 20 मई से आवेदन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के लिए अंतिम तिथि 28 मई निर्धारित है।

 

  • उष्णकटिबंधीय फल केंद्र लाडवा में किसानों को दिया जायेगा पांच दिवसीय प्रशिक्षण दो अलग
  • अलग तिथियों में होगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
  • केंद्र करेगा किसानों के लिए ठहरने व खाने की निशुल्क व्यवस्था

 

चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून से 16 जून तक होने वाले प्रशिक्षण के लिए इच्छुक किसान 20 मई से आवेदन कर सकते हैं व इसके लिए 11 जून तक आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि निर्धारित है। उष्ण कटिबंधीय फलों की उन्नत खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक किसान बागवानी कौशल पोर्टल कौशलडॉटहॉर्टिहरियाणाडॉटगोवीडॉटइन पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। जिला बागवानी अधिकारी शार्दुल शंकर ने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 20 प्रतिभागियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पाने वाले किसानों के रहने व खाने की व्यवस्था केंद्र द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किसान को हरियाणा प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। प्रशिक्षण के विषय में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर शुभेंदु प्रताप सिंह सोलंकी से दुरभाष संख्या 86290 0332 के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : 24 May Weather Update: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि

यह भी पढ़ें : 24 May Covid Update: देश में कोरोना संक्रमण के 552 नए मामले, 6 मरीजों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook