Prohibition On Movement Of Heavy Vehicles : कावड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई

0
200
Panipat News-Prohibition On Movement Of Heavy Vehicles
Panipat News-Prohibition On Movement Of Heavy Vehicles

Aaj Samaj (आज समाज),Prohibition On Movement Of Heavy Vehicles,पानीपत : आरटीए सचिव डॉ. नीरज जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न सड़कों पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। उन्होंने बताया कि गांव सिवाह की तरफ से चौटाला रोड चलकर छाजपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ, संजय चौक से सनौली रोड से उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले, सिवाह गांव के अन्दर से होते हुए डाहर चौक बाईपास तक असंध रोड नाका से गांव नारा नाका तक, समालखा से बापौली होते हुए सनौली-जलालपुर मोड़ तक, समालखा रेलवे रोड से चुलकाना मोड से किवाना रोड तक और संजय चौक से जाटल रोड, देशवाल चौक से गांव सौंदापुर तक, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। आरटीए सचिव डॉ. नीरज जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि कावडिय़ों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि वे किसी सडक़ दुर्घटना का शिकार ना हो।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook