उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य अभियान के तहत जिला के सिवाह और भौडवाल माजरी में होंगे कार्यक्रम : विवेक चौधरी

0
253
Panipat News/Programs will be held in Siwah and Bhaudwal Majri of the district under Ujjwal India-Brighter Future Campaign: Vivek Chaudhary
Panipat News/Programs will be held in Siwah and Bhaudwal Majri of the district under Ujjwal India-Brighter Future Campaign: Vivek Chaudhary
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य अभियान के तहत देश के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी श्रेणी में जिला में भी ये कार्यक्रम आयोजित होंगे। उक्त अभियान को लेकर जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में बैठक ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक में एसडीएम पानीपत वीरेन्द्र ढुल, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप मलिक, बीडीपीओ रितु लाठर व पूनम चंदा,डीआईओ मुकेश चावला के अलावा विद्युत मंत्रालय की ओर से देहरादून से अतिरिक्त वरिष्ठ महाप्रबंधक आशिष पंत व शिमला से वरिष्ठ प्रबंधक त्रिभुवन कुमार ने भी भाग लिया।

नुक्कड़ नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की जाएगी

विवेक चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि  जिला के गांव सिवाह में यह कार्यक्रम 25 जुलाई को और भौडवाल माजरी में 26 जुलाई को प्रात: 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्युत मंत्रालय की ओर से बिजली संरक्षण को लेकर तैयार की गई विभिन्न वीडियो फिल्म भी दिखाई जाएगी, जिससे लोग बिजली संरक्षण के प्रति जागरूक हो। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी इस कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। यही नही नुक्कड़ नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न पोस्टर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

पूरे देश में 25 से 31 जुलाई तक ये कार्यक्रम आयोजित होंगे

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विद्युत मंत्रालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित करवाया जा रहा है। 2047 के लक्ष्य को निर्धारित कर विद्युत क्षेत्र में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर किस तरह से काम किया जाना है उसी को लेकर यह थीम रखा गया है। पूरे देश में 25 से 31 जुलाई तक ये कार्यक्रम आयोजित होंगे। 31 जुलाई को प्रधाानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के नाम अपना सम्बोधन भी देंगे। विद्युत मंत्रालय के एसजेवीएन लिमिटेड(देहरादून) के वरिष्ठ अपर महाप्रबंधक आशिष पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रालय की ओर से उन्हें जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए नोडल अधिकारी लगाया गया है। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि उक्त दोनों कार्यक्रम भारत सरकार व राज्य सरकार के दिशानिर्देश पर आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों को आयोजित करने का मुख्य थीम लोगों को बिजली बचाने के प्रति जागरूक करना है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन