आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के विशेष प्रचार अभियान के तहत विभाग की भजन पार्टियों द्वारा मंगलवार को गांव महराना में कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रीपाल एण्ड भजन पार्टी द्वारा गीतों के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
विशेष रूप से प्रचार-प्रसार गांव-गांव जाकर किया जा रहा है
डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह बांगड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह विशेष प्रचार अभियान विभाग द्वारा चलाया गया है। इस अभियान के तहत विभाग की भजन पार्टियों के सदस्य लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हैं। सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई गई हैं उनका विशेष रूप से प्रचार-प्रसार गांव-गांव जाकर किया जा रहा है, ताकि लोग इन योजनाओं के बारे में जान सकें और इनका लाभ उठा सकें।