पानीपत जिले के 3 ब्लॉक में गूंजा राम नाम

0
291
Panipat News/Program organized to celebrate the incarnation month of Beparwah Shah Sai Mastana Ji Maharaj the founder of Dera Sacha Sauda
Panipat News/Program organized to celebrate the incarnation month of Beparwah Shah Sai Mastana Ji Maharaj the founder of Dera Sacha Sauda
  • जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी व गरम स्वेटर वितरित कर मनाया अवतार माह
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह शाह सांई मस्ताना जी महाराज के अवतार माह की खुशी में पानीपत जिले के ब्लॉक काबडी, ब्लॉक नागलखेडी और ब्लाक पानीपत की साध संगत ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा कर राम नाम का गुणगान किया। तीनों ब्लॉकों के नाम चर्चा की शुरुआत ब्लॉक के जिम्मेवार धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र नारा लगाकर व अवतार माह की बधाई देकर की। नामचर्चा में पवित्र ग्रंथ से शब्दवाणी लगाई गई वे पवित्र ग्रंथ पढ़कर संगत को सुनाया गया।

अति जरूरतमंद 75 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की

ब्लॉक पानीपत की संगत ने अवतार माह की खुशी में स्कूल में पढ़ रहे अति जरूरतमंद 75 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की। नाम चर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद रविंद्र भाटिया मौजूद रहे। वहीं ब्लॉक काबड़ी की संगत ने भी सर्दी के मौसम को देखते हुए अति 21 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित की। ब्लॉकों के जिम्मेवारों ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की तरफ से मानवता भलाई कार्य चलाए जा रहे है, जिसके तहत आज जरुरतमंद बच्चों को स्टेशनरी व गरम स्वेटर वितरित की गई है। डेरे की संगत हमेशा दिन रात मानवता भलाई के कार्य करती रहती है।

ये रहे मौजूद

चाहे किसी को रक्तदान करना हो किसी गरीब कन्या का विवाह करना हो जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरण करना हो, किसी का इलाज करवाना हो ऐसे कार्य डेरे के संगत करती रहती है। नाम चर्चा में ब्लॉक भंगीदास राजकुमार इन्सां धर्मपाल इन्सां, डा.सत्यवीर इन्सां, राहुल इन्सां, हरिपाल इन्सां, सोनू इन्सां, एडवोकेट भंवर सिंह रावल इन्सान,सतपाल इन्सां, सुनील इन्सां, रमेश ढींगड़ा इन्सा, साईं दास अशोक इन्सां, ऋषभ इन्सां, राकेश इंसां एमएसजी आईटी विंग और तीनों ब्लाको की संगत मौजूद रही।