Water is Life : जल ही जीवन है विषय पर कार्यक्रम का आयोजित 

0
290
Panipat News/Program organized on the theme of water is life
Panipat News/Program organized on the theme of water is life
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत (Water is Life)। बुधवार को भारतीय महिला कल्याण समिति के तत्वावधान में आठ मरला स्थित राजकीय प्राइमरी विद्यालय में ‘जल ही जीवन है’ विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला समिति द्वारा समय-2 पर जागरूकता के विभिन्न विषयों पर स्कूलों में जाकर आयोजन किया जाता है, ताकि सामाजिक सारोकार से जुड़े विषयों पर चर्चा कर बच्चों में जागरूकता फैलायी जा सके। समिति की अध्यक्षा निर्मल दत्त द्वारा समिति की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।

300 विद्यार्थियों को टिफिन भेंट किए

डा. रानी रजनी द्वारा संस्कारों, अनुशासन, गुरू की महिमा, चरित्र निर्माण, देश व समाज से जुड़े विषयों पर बहुत ही सरल भाषा में बच्चों को बताया गया। समिति की सरंक्षिका बृजरानी शर्मा द्वारा अपने विचार रखे गए। सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही शांत होकर पूरी बात सुनी और अनुशासन बनाए रखा। तत्पश्चात सभी 300 विद्यार्थियों को डा. रानी रजनी एवं अन्य सदस्याओं के सहयोग से टिफिन भेंट किए गए। सदस्या सुदेश शर्मा द्वारा सभी बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई। स्कूल के स्टाफ, विशेषकर मुखिया लाजवंती, का पूरा सहयोग रहा। वीना भाटिया, कमलेश अरोड़ा एवं अंजु सैनी पूरे आयोजन में उपस्थित रहीं।