आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में पंडित लेख राम आर्य मुसाफिर का बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित 

0
260
Panipat News/Program organized on the sacrifice day of Pandit Lekh Ram Arya Musafir in Arya Bal Bharti Public School
Panipat News/Program organized on the sacrifice day of Pandit Lekh Ram Arya Musafir in Arya Bal Bharti Public School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में जिला स्तरीय अमर शहीद रक्त साक्षी पंडित लेख राम आर्य मुसाफिर का बलिदान दिवस आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान राधा कृष्ण आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के वेद प्रचार अधिष्ठाता रमेश आर्य रहे। विशिष्ट अतिथि सभा के अंतरंग सदस्य राममेहर आर्य रहे। स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान रणदीप आर्य ने सभी का स्वागत किया। उप प्रधान रवि अहलावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। स्कूल प्रबंधक राजेंद्र जागलान ने सभी का अभिनंदन करते हुए विद्यालय की प्रगति की जानकारी दी। प्राचार्या रेखा शर्मा ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक ने सत्यार्थ प्रकाश पर प्रकाश डाला।

बच्चों को शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जाएगा

विद्यालय के उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने मंच संचालन करते हुए बताया कि विद्यालय में  सार्वदेशिक आर्य वीर दल की एवं सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल की स्थापना कर दी गई है, जिसके माध्यम से बच्चों को शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कक्षा नौवीं के छात्र आर्यावर्त देशवाल ने पंडित लेख राम की जीवनी और वैदिक संस्कारों पर भाषण दिया। सभा के द्वारा नियुक्त भजनोपदेशक रामनिवास आर्य एवं कुलदीप आर्य के द्वारा पंडित लेख राम के जीवन पर प्रकाश डाला गया। शांति पाठ के साथ ही समारोह संपन्न हुआ।

अब नए कलेवर में बच्चों को शिक्षा दी जाएगी

आर्य समाज काबडी के उपप्रधान ओम दत्त आर्य के वक्ता के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि रमेश आर्य ने कहा कि पंडित लेख राम आर्य मुसाफिर का जन्म वर्तमान पाकिस्तान के झेलम जिले के सैदपुर गांव में हुआ। यह बचपन से ही वैदिक धर्म से प्रभावित थे इन्होंने धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए अपने प्राणों की ही नहीं अपितु अपने परिवार का भी बलिदान दिया मानवता की रक्षा के इतिहास में अमर हो गए। आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक के प्रधान राधा कृष्ण आर्य ने कहा कि रोहतक मठ से संचालित सभी आर्य शिक्षण संस्थाओं में नई प्रबंधक समितियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अब नए कलेवर में बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। आर्य बाल भारती को दो प्रचार रथ दिए गए हैं, जिसके माध्यम से जिला में प्रतिदिन भजनोपदेशकों के माध्यम से वेद प्रचार का कार्य संपन्न करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आर्य वीर दल का विस्तार समय की सबसे बड़ी मांग है इसलिए भारत के सभी जिलों में आर्य वीर दल का गठन होना चाहिए। आर्य बाल भारती स्कूल में नए विषय लागू किए गए हैं और फीस ढांचे में भी परिवर्तन किया गया है तथा गरीब परिवारों के होनहार छात्रों को फीस में भी छूट प्रदान की।

सुमित्रा अहलावत ने 51 सौ रुपए का अनुदान दिया

विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि आज के समारोह की मुख्य उपलब्धि यह रही कि इस बार पानीपत जिला की सभी आर्य समाज एवं आर्य केंद्रीय सभा के अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए। आर्य समाज मॉडल टाउन की संरक्षिका सुमित्रा अहलावत ने 51 सौ रुपए का अनुदान दिया। समारोह में प्राचार्य स्वीटी छिक्कारा, प्रबंधक रामपाल जागलान, प्राचार्य मनीष घनघस, प्रधान कुलदीप सिंह के अलावा पानीपत जिला के सभी आर्य समाज संगठनों के पदाधिकारी और सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।