आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने बुधवार को स्थानीय किला चौक पर स्थित पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एमएल वर्मा के शहीदी दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि वे एक बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले और व्यवहारिक व्यक्तित्व के धनी अधिकारी थे। उन्होंने हमेशा अपना व्यवहार मिलनसार और सादगी भरा रखा। उन्होंने कहा कि वे उनके व्यक्तिगत और पारिवारिक परिचित थे। उनके मन में हमेशा से ही समाज के प्रति कार्य करने और समाज को आगे बढ़ाने की ललक रहती थी।
घटना को बताते हुए भावुक भी हो गए डीसी सुशील सारवान
डीसी सुशील सारवान उनसे जुड़ी घटना को बताते हुए भावुक भी हो गए और अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए। उन्होंने बताया कि एक फरवरी 1992 को उनके साथ उनके दो बेटे और उनकी धर्मपत्नी भी इस आतंकी हादसे का शिकार हुए थे और वे भी उनके साथ शहीद हो गए थे। यही नहीं उस हमले में उनके चालक और गनमैन भी शहीद हो गए थे। इस कार्यक्रम में उपायुक्त सुशील सारवान ने शहीद एमएल वर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में नगराधीश राजेश सोनी ने भी अपनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें कर्मयोगी बताया और कहा कि एम एल वर्मा हम सबके लिए प्रेरणादायक रहेंगे।
एक फरवरी को हर वर्ष किला पार्क पर एमएल वर्मा शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है
कार्यक्रम में विशाल वर्मा ने उपायुक्त सुशील सारवान का सभी बाजार प्रधानों की ओर से स्वागत करते हुए बताया कि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एमएल वर्मा के छोटे भाई संजीव वर्मा वर्तमान में रोहतक के मण्डल आयुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे भी बहुत मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है। एक फरवरी को हर वर्ष किला पार्क पर एमएल वर्मा शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है और श्रद्धांजलि दी जाती है। इस मौके पर पूर्व मेयर सुरेश वर्मा, विशाल वर्मा, विकास वर्मा, नवीन वर्मा, अशोक सलूजा, सुनील चावला, चंद्र सहगल, शेर चंद कपूर, महेश नारंग,यश शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।