आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था द्वारा संचालित संभावना स्कूल पानीपत में नववर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट कोमल एवं बाल अधिकार कार्यकर्ता सुधा झा रही। बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बच्चों को स्वच्छता, बाल अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई। नए वर्ष में अच्छे से पढ़ाई करने एवं अपने पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार रहने की सीख दी गई।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी
आज के कार्यक्रम में डेढ़ सौ से ज्यादा छात्र एवं अभिभावक सम्मिलित हुए। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बाल श्रम उन्मूलन विषय पर नाटक प्रस्तुत किया। सभी बच्चों को उपहार दिए गए। संभावना स्कूल में आउट ऑफ स्कूल, ड्रॉपआउट एवं बाल श्रम मुक्त छात्रों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाता है। कार्यक्रम में कोमल, सुधा झा, प्रवीण, सपना, साहिना, दीपक, प्रियंका, कीर्ति, प्रियंका वर्मा, मंजू, चेष्टा, उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Corona Case Update: कोविड-19 के 243 नए मामले, एक मरीज की मौत
ये भी पढ़ें : PM Modi’s Mother Hiraben Dies: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन