विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में मुल्तान भवन पानीपत में कार्यक्रम आयोजित

0
602
Panipat News/Program organized in Multan Bhawan Panipat to commemorate Partition Horror Memorial Day
Panipat News/Program organized in Multan Bhawan Panipat to commemorate Partition Horror Memorial Day
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में मुल्तान भवन में मुल्तान सभा व मुल्तान सावन जोत सभा की ओर से संयुक्त कार्यक्रम में बुजुर्गों को सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मऋषि महाराज ने की जिसमें केसी अनेजा व ओपी मिगलानी ने अपने विभाजन के वक्त की सारी व्यथा सुनाई, जिसमें सभी की आंखों में आंसू आ गए। उस मंजर को याद कर कर सभी बुजुर्ग की आंखों में आंसू थे। उन्होंने बताया एक समुदाय के लोग धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करते थे, लेकिन उन्होंने कहा कट जाएंगे, लेकिन धर्म परिवर्तन नहीं किया। महिलाओं ने अपनी जान दे दी, लेकिन अपनी आबरू पर आंच नहीं आने दी।

 

Panipat News/Program organized in Multan Bhawan Panipat to commemorate Partition Horror Memorial Day
Panipat News/Program organized in Multan Bhawan Panipat to commemorate Partition Horror Memorial Day

रमेश नागरू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व स्वामी धर्मदेव का धन्यवाद किया

रमेश नागरू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व स्वामी धर्मदेव का धन्यवाद किया। जिन्होंने आज यह विभाजन विभिषा स्मृति दिवस मनाने की हमें प्रेरणा दी और सभी से अपील की गई कल 14 तारीख को कुरुक्षेत्र पहुंचे ओर उस कार्य कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाए। अंत में विपिन चुघ, लोकेश नंगरू ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में 51 बुजुर्गों को पगड़ी, माला,  दुशाला भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में प्रदीप कटारिया, तिलक मिगलानी, अमन वाधवा, जोगिंदर चुग, गिरीश माटा, हरीश कटारिया, सुनील पुण्यानी, विकास शर्मा, संजय अनेजा, ओम डूडेजा, ज्ञान सागर वाधवा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : द ग्रेट इंडिया रन पहुंची रूपनगर, धावकों ने पूरा किया 535 KM का सफर

ये भी पढ़ें : तीसरे चरण में पहुंचा द ग्रेट इंडिया रन, मानसर लेक पहुंचे धावक

ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

Connect With Us: Twitter Facebook