आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य अभियान के तहत जिला के गांव सिवाह में 25 जुलाई को और भौड़वाल माजरी में 26 जुलाई को प्रात: 11:30 बजे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न पोस्टर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

25 से 31 जुलाई तक ये कार्यक्रम आयोजित होंगे

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विद्युत मंत्रालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित करवाया जा रहा है। 2047 के लक्ष्य को निर्धारित कर विद्युत क्षेत्र में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर किस तरह से काम किया जाना है उसी को लेकर यह थीम रखा गया है। पूरे देश में 25 से 31 जुलाई तक ये कार्यक्रम आयोजित होंगे। 31 जुलाई को प्रधाानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के नाम अपना सम्बोधन भी देंगे।