आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत 26 जुलाई। हम सब जितनी बिजली बचाएंगे उतना ही देश के लिए बेहतर होगा। हर व्यक्ति को चाहिए कि वह दैनिक जीवन में बिजली बचाने के प्रयास करे ताकि देश में चलाई जा रही बिजली बचाने की मुहिम को नया बल मिल सके। यह बात उपायुक्त सुशील सारवान ने मंगलवार को गांव भोड़वाल माजरी में विद्युत मंत्रालय (भारत सरकार) की ओर से आयोजित उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य 2047 के तहत किए गए जिला स्तरीय महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही।
ज्यादा से ज्यादा बिजली बचाएं
उन्होंने कहा कि ऊर्जा की बचत ही हमारी शक्ति है हम सब को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा बिजली बचाएं। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज भारत देश बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बन गया है। वर्ष 2014 में हमारा उत्पादन 248554 मेगावाट था जो आज बढक़र 400000 मेगावाट हो गया है। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्र एक ग्रिड का जो संकल्प लिया है उसमें हमने सफलता हासिल की है।
बिजली की समस्याओं के निवारण के लिए निरंतर सुधार किया गया है
यही कारण है कि अब भारत देश अपने दूसरे पड़ोसी मुल्कों को भी बिजली निर्यात कर रहा है। सरकार की नित नई नई योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से कहीं अधिक बिजली की आपूर्ति की गई है जिससे लोगों को भारी राहत मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्याओं के निवारण के लिए निरंतर सुधार किया गया है। एडीसी वीना हूड्डा ने कहा कि हमे समय रहते अन्य ऊर्जा स्त्रोतों की ओर भी ध्यान देना होगा। इन्हें बचाने की मुहिम पर जोर देकर सौर ऊर्जा के विकल्पों का भी ध्यान रखना होगा। प्राकृतिक संसाधनों और ऊर्जा खर्च को बचाकर ही हम तरक्की कर सकते हैं।
सभी सेवाएं निर्धारित समय मे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं
विद्युत मंत्रालय की ओर से एसजेवीएन के वरिष्ठ प्रबंधक त्रिभुवन कुमार ने कहा कि विद्युत मंत्रालय की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में सौ प्रतिशत विधुतीकरण किया गया है। राज्य विद्युत नियामक आयोग की ओर से सभी सेवाएं निर्धारित समय मे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा ऊर्जा बचत को लेकर नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,जिन्हें उपायुक्त सुशील सारवान ने पारितोषिक देकर पुरुस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर समालखा नगरपालिका चेयरमैन अशोक कुच्छल,एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक, युएचबीवीएन के अधिक्षण अभियन्ता डीएस छिक्कारा, एसजेवीएन देहरादून के वरिष्ठ अपर महाप्रबंधक आशीष पंत, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप मलिक, बीडीपीओ रीतू लाठर, कार्यकारी अभियंता रणबीर देशवाल, एसडीओ बापौली मुकेश दुरेजा,पार्षद रेणु धीमान,नवीन एवं नवीकरणीय विभाग के कार्यक्रम अधिकारी राजेश हूड्डा, एपीओ सुमेर राठी, कला अध्यापक प्रदीप मलिक इत्यादि उपस्थित थे। डीसी सुशील सारवान ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और बच्चों की प्रशंसा भी की।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत