Proclaimed Offender Arrested : फरार चल रहे दो उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार       

0
233
Panipat News-Proclaimed Offender Arrested 
Panipat News-Proclaimed Offender Arrested 
Aaj Samaj (आज समाज),Proclaimed Offender Arrested, पानीपत : पुलिस अधीक्षक पानीपत अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पानीपत पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है दोनों आरोपी काफी लंबे समय से फरार थे और गिरफ्तारी से बच रहे थे। पहले मामले में, मतलौडा पुलिस ने आशीष उर्फ काला पुत्र दलबीर सिह निवासी गाँव नारा जिला पानीपत को गिरफ्तार किया है, जिसे वर्ष 2023 में न्यायालय द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था, आशीष उर्फ काला के खिलाफ मुकदमा नम्बर 188 दिनांक 28-05-2016 धारा 454,380 आईपीसी थाना मतलौडा है उक्त मामले में आरोपी जमानत पर बाहर आने के बाद फरार हो गया और अदालत में पेश नहीं हुआ तो अदालत ने आरोपी आशीष उर्फ काला के खिलाफ एक अन्य मुकदमा नम्बर 144 दिनांक 17-04-2023 धारा 174 ए आईपीसी थाना मतलौडा दर्ज रजिस्टर करवा दिया था। दुसरे मामले में थाना शहर पुलिस ने विकाश पुत्र सतपाल निवासी गाँव लेहराडा जिला सोनीपत में रहने वाले उद्घोषित अपराधी विकाश को पुलिस ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है विकाश के खिलाफ मुकदमा नम्बर 238/2016 धारा 498ए,323,406,506,34 आईपीसी थाना शहर पानीपत में मामला दर्ज किया गया था,  उक्त मामले में जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी फरार हो गया और अदालत में पेश नहीं हुआ। न्यायालय ने उसे वर्ष 2022 में उद्घोषित अपराधी घोषित किया।