Problem of Stray Cattle : बेसहारा गोवंश की समस्या के समाधान में विफल रही शहर की सरकार 

0
182
Panipat News/Problem of Stray Cattle
Panipat News/Problem of Stray Cattle
Aaj Samaj (आज समाज),Problem of Stray Cattle, पानीपत : बेसहारा गोवंश से हो रहे हादसों को लेकर निगम प्रशासन को जगाने के लिए 27 अप्रैल को निगम में बछड़ा विवाह करवा कर निगम प्रशासन को इस समस्या का समाधान के लिए अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन दिए गए निर्धारित समय के बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्य इस दिशा में नहीं किया गया। 10 अप्रैल को सांड की चपेट में आने से 19 वर्षीय जगप्रीत गंभीर अवस्था में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और आज भी वह कोमा में है।
  • आज लोकेश नागरू भाजपा नेता एवं निगम पार्षद के घर के बाहर गाड़ेंगे खूंटा

16 मई से पार्षदों के यहां खूंटा गाड़ अभियान शुरू

इससे पहले भी कई हादसे इन बेसहारा गोवंश के चलते शहर में हुए हैं, लेकिन शहर की सरकार जब कोई हादसा होता है तब रोना पीटना करती है और उसके बाद मेयर और अधिकारियों के आंसू सूख जाते हैं। इसी बात को लेकर आज 16 मई से पार्षदों के यहां खूंटा गाड़ अभियान शुरू किया जा रहा है जिसमें इनके घर के बाहर बेसहारा गोवंश को बांधा जाएगा। आज का कार्यक्रम लोकेश नागरू भाजपा नेता एवं निगम पार्षद के घर मॉडल टाउन में खूंटा गाड़ा जाएगा।