Aaj Samaj (आज समाज),Prize Distribution Ceremony, पानीपत : विद्या भारती मॉडर्न स्कूल, खादी आश्रम, जी टी रोड, पानीपत में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक एवं क्रेडिट सोसायटीज, चेयरमैन हरियाणा राज्य को-ऑपरेटिव बैंक फॅड्रेशन, अन्य कई ट्रस्टों के अध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश शर्मा द्वारा की गई। स्कूल की डायरेक्टर निर्मल दत्त द्वारा उनका कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत किया गया।
कुल 226 इनाम एवं 90 मेडल वितरित किए
विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में खेल-कूल, दिया मेकिंग, हिन्दी व अंग्रेजी लेखन, मेहंदी लगाना, कविता पाठन, भाषण प्रतियोगिता जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान कुल 226 इनाम एवं 90 मेडल वितरित किए गए।
महापुरुषों से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करें
अपने अध्यक्षीय भाषण में ओमप्रकाश शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को बधाई एवं आर्शीवाद दिया गया तथा उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया। गणित प्राध्यापक विकम द्वारा शाल भेंट करके अध्यक्ष का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर निर्मल दत्त ने कहा कि बच्चे अपने बल पर मेहनत करके आगे आयें और महापुरुषों से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करें। प्रिंसिपल कुमारी आशा द्वारा अध्यक्ष का कार्यक्रम के लिए समय देने के लिए उनका आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Manipur Violence Today Update: मणिपुर हिंसा में 54 लोग मारे गए, 100 से ज्यादा घायल
यह भी पढ़ें : World Health Organization ने कहा अब वर्ल्ड हेल्थ इमरजेंसी नहीं कोविड-19
Connect With Us: Twitter Facebook